नाम वापसी के बाद 10 जून को होगा चुनाव चिन्ह का आबंटन
त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 07 जून 2022 को पूर्ण कर लिया गया है। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, वे 10 जून 2022 को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें।
जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक-01 से 03, क्षेत्र क्रमांक-02 से 09, क्षेत्र क्रमांक-03 से 08, क्षेत्र क्रमांक-04 से 09, क्षेत्र क्रमांक-05 से 04, क्षेत्र क्रमांक-06 से 04, क्षेत्र क्रमांक-07 से 05, क्षेत्र क्रमांक-08 से 05, क्षेत्र क्रमांक-09 से 06, क्षेत्र क्रमांक-10 से 05, क्षेत्र क्रमांक-11 से 07, क्षेत्र क्रमांक-12 से 03, क्षेत्र क्रमांक-13 से 07, क्षेत्र क्रमांक-14 से 07, क्षेत्र क्रमांक-15 से 03, क्षेत्र क्रमांक-16 से 06, क्षेत्र क्रमांक-17 से 05, क्षेत्र क्रमांक-18 से 04, क्षेत्र क्रमांक-19 से 03, क्षेत्र क्रमांक-20 से 06, क्षेत्र क्रमांक-21 से 06, क्षेत्र क्रमांक-22 से 04, क्षेत्र क्रमांक-23 से 03, क्षेत्र क्रमांक-24 से 05, क्षेत्र क्रमांक-25 से 04, क्षेत्र क्रमांक-26 से 06 एवं क्षेत्र क्रमांक-27 से 06 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है। इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य के 27 निर्वाचन क्षेत्रों से 143 प्रत्याशी मैदान है। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 10 जून 2022 को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है।