नायब तहसीलदार लामता ने ग्राम पटेल एवं ग्राम रक्षक का बुलाया गया सामूहिक समीक्षा बैठक ।
नायब तहसील कार्यालय लामता में की गई बैठक आहूत ।
लामता:- शासन के निर्देशानुसार उप तहसील लामता क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चरेगाव से पाद्रीगंज तक के समस्त ग्रामो के स्थाई पटेल एवं ग्राम रक्षकों की बैठक आहूत किया गया ,इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमान संदीप नागोसे ने किया ।
बैठक के प्रथम कड़ी में सभी ग्राम स्थाई पटेलों ने अपना परिचय नायब तहसीलदार को दिया गया ।इस पश्चात स्थाई पटेलों ने अपने अपने उध्बोधन दिया गया ,जिसमे ग्राम स्थाई पटेलों अपनी समस्या अवगत कराया गया ।
ग्राम स्थाई पटेलों ने प्रशासन से मांग किया है कि हमे पुनः हमारा अधिकार दिया जावे ,राजस्व विभाग का मालकाली वसूली ,फौती ,नामांतरण बंटवारा जैसे कार्य मे प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई । इस बैठक में ग्राम स्थाई पटेल के प्रांतीय सचिव मोहन लाल गौतम,डी एस खरे ,दीपचंद ठाकरे प्रांतीय सदस्य,बाबूलाल राहंगडाले जिला सचिव , मेहताप उइके मण्डल अध्यक्ष लामता , योगेश पारधी , मनोहर एडे ,कामराज ठाकरे ,फगलाल बिसेन ,लेखराम चौधरी , नन्दलाल टेम्भरे , वीरेंद्र पारधी , महेंद्र पारधी ,अनिल टेम्भरे ,वीरसिंह कुर्वेति एवं समस्त स्थाई पटेल तथा ग्राम रक्षकों की उपस्तिथि में बैठक सम्पन्न हुआ ।
नायब तहसीलदार संदीप नागोसे ने बताया कि स्थाई पटेलों की समस्या को सुना गया ,कुछ समस्या का निराकरण कर दिया गया ,कुछ समस्या उच्च स्तर के है वह समस्या को हमारे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचाया जाएगा ।
संदीप नागोसे
नायब तहसीलदार लामता