निकाय चुनाव को लेकर थाना प्रभारी ने कस्बे में प्रत्याशियों के साथ की मीटिंग
संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने रजा चौंक पुराना कपड़ा बाजार में नगर पंचायत चेयरमैन व सभासद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व कस्बे के सम्मानित, गणमान्य, संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया, थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि इस कस्बे के लोगों ने हमेशा आपसी भाईचारा सौहार्द व अमन चैन को कायम रखा है।जिसको आगे भी कायम रखेंगे, चुनाव में किसी तरह की कोई खुराफात न करें, और कोई भी व्यक्ति अगर खुराफात करता है, तो तुरंत थाने को सूचित करें, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और आप लोग किसी व्यक्ति के बहकावे में न आए, मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने स्मैक तस्करों, और गौ तस्करों को चुनाव में खड़े होने की सूचना मिलने पर लोगों को बताया इन स्मैक तस्करों की वजह से आज फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के लोग बदनाम हो रहें हैं, बहन बेटियों के साथ शादी करने से लोग कतराते हैं, इसीलिए आप सभी लोग पढ़े लिखे शिक्षित इमानदार प्रत्याशी को वोट दे, जिससे आपके कस्बे का विकास हो सके, थाना प्रभारी अश्वनी कुमार की यह बात सुन वहां खड़े सभी लोगों ने एसओ साहब जिंदाबाद के नारे लगने शुरू कर दिए, थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की कस्बे में कोई भी व्यक्ति स्मैक तस्करी, गौ तस्करी, या कोई भी गलत कार्य करता है उसकी तुरंत सूचना थाने पुलिस या मुझे दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, और गलत काम करने वाले को जेल भेजा जाएगा, थाना प्रभारी ने निकाय चुनाव के चलते सभी शस्त्र धारकों से कहा आप सभी लोग अपने सत्र थाने में जमा करा दें, इस दौरान प्रमुख समाज सेवी चेयरमैन प्रत्याशी मोहम्मद अफजाल उर्फ गुड्डू डिश, तौफीक पेंटर, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, समीउद्दीन, इरशाद अहमद, पूर्व में सभासद शराफत हुसैन, बब्बू डिश वाले, मोहम्मद तौसीम उर्फ शानू, मन्ना, रहमत, मोवीन, अशफाक अहमद, जाकिर मेम्बर, हाजी सईद सैफी, हाफिज जाकिर, ताहिर रजा नूरी, निहाल भाई, सभासद तस्लीम अंसारी,यासिन मियां,शरीफ सिद्दीकी, अली जान, सलीम, सरदार अजहरी, साहिल अंसारी, इब्राहिम मंसूरी, आदि लोगों के अलावा फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण सहित आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट