HomeMost Popularनिकाय चुनाव :: सभासद होता है शहर के विकास की रीढ़

निकाय चुनाव :: सभासद होता है शहर के विकास की रीढ़

निकाय चुनाव :: सभासद होता है शहर के विकास की रीढ़

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

निकाय चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभासद के दावे और वादों का आंकलन भी शुरू हो गया है। मौजूदा वक्त में चुनावी दंगल में उतरे सभी राजनैतिक खिलाड़ी अपने आपको सभी का हमदर्द बता रहे हैं
तो वोटर पिछले पांच साल के कार्यकाल का आंकलन भी कर रहे हैं। दावे और वादों में कितनी सच्चाई रही इस बात की चर्चाएं भी आपसी चल रही हैं। देखना है कि इस चुनावी सीजन में महारथ हासिल करने वाला सभासद लोगों की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरेगा। वार्ड नंबर 21 की बात करें तो पूर्व में सभासद रहे कई लोग यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। जो अपने-अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का गुणगान कर जनता को फिर से भरोसे में लाना चाहते हैं। यह चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह अलग की बात है, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यहां गंदगी जो पिछले पांच साल में दूर नहीं हो पाई, वह जनता की नजरों में ताजा हो गई है।

वार्ड की खासियत

वार्ड संख्या 21 तो कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान यहां का हिस्सा बने हुए हैं। करीब तीन बड़े मुहल्ले यहां शामिल हैं तो शाहजी नगर भी इस वार्ड की सबसे बड़ी खासियत है।

प्रमुख मुद्दा

वार्ड संख्या 21 में आने वाले मुहल्ला शाहजी नगर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है यहां पड़े खाली प्लाट में मुहल्ले भर का कचरा भरा जाता है। इससे संक्रामक बीमारियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। पिछले पांच साल में जो विकास कार्य हुए हैं वह किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

फैक्ट फाइल

वार्ड संख्या : 21

आबादी लगभग : 4000

वोटर : 2200

सभासद : मोहम्मद आज़म

सभासद के बोल

हमने पांच साल के कार्यकाल में 1.10 रोड का निर्माण कराया है 5 इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कराया 1 डामर रोड का निर्माण कराया 4 सीसी रोड का निर्माण करवाया 2.100 से ज्यादा नई LED लगवाने का कार्य करवाया 3.35 से 40 नए खंभे लगवाने का कार्य करवाया 4.50 बेड का रैन बसेरा की नई बिल्डिंग बनवाने का कार्य करवाया जो 1 करोड़ 60 लाख की लागत से बना है 5.1000 हजार मीटर लगभग led जलाने के लिए 15 mm की नई केबल डलवाई 6.25 हॉर्स पावर का वार्ड के लिए ट्यूबेल का कार्य करवाया जो अभी अधूरा है 7.250 के लगभग उज्जवला योजना से अपने वार्ड के लोगों को फ्री कनेक्शन दिलवाए 8.500 मीटर से ज़्यादा नई पानी की पाईप लाईन डलवाई 9.प्रधानमंत्री आवास योजना से 25 से 30 मकान गरीब लोगों को दिलवाए 10. गरीब विधवा औरतों की विधवा पेंशन बनवाने का कार्य करवाया 11.सरकारी प्राथमिक स्कूल मैं टाइल्स पत्थर समरसेबल टॉयलेट और रोड का कार्य करवाया

मोहम्मद आज़म, सभासद

क्या कहते हैं वोटर

मुहल्ले में काफी गंदगी बनी रहती है। चुनाव चल रहे हैं किसी के बारे में हम कुछ नहीं कहते हैं, वोट जहां देना होगा वहां दे दिया जाएगा। फिलहाल गंदगी यहां बड़ी समस्या है।

अतीक अहमद

वोटरों का : कहना

नेता चुनाव के वक्त तो तमाम वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह उन वादों पर ध्यान नहीं देते। पांच साल बाद जब चुनाव होता है तब जाकर उन्हें वोटरों की याद आती है। सियासत नहीं काम करना चाहिए।

वार्ड के लोगों का कहना

सगीर अहमद आदि लोग

मुहल्ला शाहजी नगर में गंदगी ही सबसे बड़ी समस्या है। यहां पर पालिका ने कई बार सफाई अभियान चलाया, लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया गया। इस वजह से सभी परेशान रहते हैं।

वार्ड की सियासत करने वालों को यहां का विकास भी दिखाना चाहिए। कौन अच्छा है कौन बुरा है इस बात का हम जिक्र नहीं करते। फिलहाल मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ गंदगी साफ होनी चाहिए।

सभासद को पांच साल में जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना चाहिए। वोटरों को रूझान भी उसी की ओर होता है जो उसके सुख दुख में शामिल है। हमें किसी से गिला-शिकवा नहीं है फिलहाल समस्या का समाधान होना चाहिए।

पूर्व सभासद : मोहम्मद इशाक उर्फ छोटे सलमानी

ने बताया हमारे पूर्व 10 साल के सभासद कार्य में कई अनेक सीसी रोड का निर्माण कराया 52 पोल नगर पालिका द्वारा लगवाने का कार्य किया और वार्ड मैं बिजली विभाग की तारों की जर्जर हालत को सुधार कराने का कार्य भी किया व प्रधानमंत्री योजना के तहत शौचालय बनवाने का कार्य भी बड़ी तेजी से हमारे द्वारा वार्ड में किया गया प्रधानमंत्री योजना के तहत महामाया पेंशन समाजवादी पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन को आदी दिलाने का कार्य हमारे द्वारा किया गया था प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे द्वारा 19 मकान पास कराने का कार्य किया गया चुनाव नजदीक होने के कारण उनका पैसा चुनाव के बाद उनके खातों में आ गया आधार कार्ड राशन कार्ड व बैंक खाते पहचान पत्र जैसे आधी दस्तावेज घर घर जाकर बनवाने का कार्य किया गया तेज बारिश के कारण मकान गिरने पर उप जिलाअधिकारी से मकान गिरने पर राहत चेक दिलाने का कार्य किया गया व अनगिनत कार्य भी हमारे द्वारा कराए गए

पूर्व प्रत्याशी सभासद :यूनुस अंसारी

ने बताया काम किया है काम करेंगे इससे आगे कुछ नहीं कहेंगे हमारे पापा के पूर्व में रहे सभासद कार्यकाल में जनता ने देखे हैं हमारे काम और अब तक आई है जनता देखते हमारे कामों को

पूर्व प्रत्याशी सभासद : वाजिद हुसैन अंसारी

वाजिद हुसैन अंसारी ने कहा जनता के लिए

चुनाव के दौरान हर कोई अपनी दलील देता है चांद तारों को धरती पर लाने की अपील करता है प्यारे दोस्तों सोच समझकर वोट देना आप सभी से वोट की अपील है हमें मौका एक बार मिले तो हम जनता के बाद ऊपर खरे उतरने की कोशिश करेंगे क्योंकि कहते तो बहुत हैं करते कोई नहीं है इसलिए हम कोशिश करेंगे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular