HomeMost Popularनिकिता भरत कालबेले ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक07 से भरा नामांकन-

निकिता भरत कालबेले ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक07 से भरा नामांकन-

आज बालाघाट पहुंचकर निकिता भरत कालबेले ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक07 से भरा नामांकन-

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से निकिता भरत कालबेले ने प्रस्तावक सम्मानीय खेमचंद दानी जी एवम प्रस्तावक ललित कबीरे जी के साथ अपना नामांकन दाखिल कर आशीर्वाद लिया, नामांकन के पश्चात निकिता भरत कालबेले ने कहा है कि यह सिर्फ जिला पंचायत का चुनाव नही है बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की सम्मान की लड़ाई है और इस लड़ाई को हम सब मिलकर लड़ेंगे हम झूठे वादे करने में विश्वास नहीं रखते हम पूरे 5 साल जनता के साथ मिलकर काम करने का विश्वास विश्वास दिलाते है निश्चित रूप से हम सभी मिलकर विकास की गति को नए आयाम देंगे

समाचार संकलन जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो बालाघाट 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular