निरंकारी मिशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर कल
सागर। दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा गुरवचन सिंह जी की पावन स्मृति में आज विशाल वाहन रैली निकली रैली में निरंकारी सेवादल के भाई बहने हाथो में रक्दान महादान की तख्तियां लेकर चल रहे थे यह रैली शनिवार सुबह 7:30 बजे से श्री झूलेलाल सामुदायिक भवन संत कंवर राम वार्ड से प्रारंभ होकर भगवानगंज, राधा टॉकीज, डिंपल पैट्रोल पंप से सिविल लाइन चौराहा, सिंधी धर्मशाला सिविल लाइन स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन, गोपालगंज, मेडिकल कॉलेज से होते हुए बस स्टैंड, परकोटा, तीन बत्ती से बड़ा बाजार होकर मोती नगर चौराहा से सिंधी कॉलोनी का पूरा भ्रमण करते हुए संत निरंकारी सत्संग भवन शास्त्री वार्ड पर संपन्न हुई । इस रैली में करीब 200 भाई बहनो ने भाग लिया। इस मौके पर अजय राय के नेतृत्व में बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से रक्दान करने का सन्देश दिया गया। इस मौके पर संत निरंकारी मिसन के ज्ञान प्रचारक महात्मा नारायणदास निरंकारी जी ने प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेशा देते हुए कहा कि मानव एकता दिवस निरंकारी मिशन के तीसरे सद्गुरु बाबा गुरुबचन सिंहजी महाराज के मानवता के खातिर अपना बलिदान दिया, उन्हीं की याद में विश्व की सभी निरंकारी शाखाओं में 24 अप्रैल 1980 से बाबा हरदेव सिंहजी महाराज के आदेशाानुसार मनाते आ रहे । इस दौरान स्थानीय ब्रांच के महात्मा नारायणदास निरंकारी, पूज्य पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत, गुलाब निरंकारी, राजेश मनवानी, शीतलदास निरंकारी, नाथूराम चौरसिया, सुनील गंगवानी, सुरेश मोहनानी, डॉ.भारत पटेल, ओमकार पटेल समेत सागर ब्रांच के मीडिया सहायक सुनील मनवानी आदि मौजूद रहे।
दिनांक 23 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन, शास्त्री वार्ड में किया गया है । इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सागर संयोजक श्री नारायण दास निरंकारी जी ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह आग्रह किया है कि इस विशाल रक्तदान शिविर में पधार कर हमें अनुग्रहित करें।
निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस पर निकाली रक्तदान जागृति वाहन रैली
RELATED ARTICLES