नेत्रहीन महिला की जमीन हाथियाने के लिए बना लिया फर्जी आधार कार्ड
जनपद बरेली शाही _ ,गांव नरेली निवासी विधवा जावित्री देवी की गांव में जमीन है उसके पति रामधुन कि कई वर्षों पहले मौत हो चुकी है, महिला ने एडीजी से शिकायत करके गांव के रामसिंह पर उसकी जमीन हथियाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप है आरोपी रामसिंह उसके घर में घुसकर मारपीट करता है, 20 जून को उसके साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की, आरोपी ने जावित्री की जमीन हथियाने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपने पिता का नाम लेखराज की जगह रामधुन करा लिया है, बैंक में खाता भी खुलवा लिया है, पीड़िता ने ग्रामीणों के साथ तहसील जाकर कागजात निकलवाए तो उसमें फर्जीवाड़ा मिला,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट