योग महोत्सव के तहत हुआ योगाभ्यास
बालाघाट – नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वाधान में पतंजली योगपीठ बालाघाट के स्थानीय सहयोग से मोती गार्डन बालाघाट में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग मय वातावरण बनाने के लिए पुरे बालाघाट जिले के समस्त विकासखंड में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे हैं
14 मई 2022 को श्री शिवगोविन्द मरकाम अपर कलेक्टर बालाघाट के मुख्यातीथय, श्री रमेश रंगलानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता, श्री अनिल पटले सहायक संचालक जन संपर्क व अन्य नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में योग महोत्सव का उद्घाटन युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया इस अवसर पर रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी एवं श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट ने जिले में आयोजित किये जा रहे योग उत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई ततपश्चात् श्री शिवगोविन्द मरकाम अपर कलेक्टर, श्री रमेश रंगलानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, श्री दशरथ बिसेन जिला प्रमुख पतंजलि योग पीठ योग पीठ, श्री डी पी रहाँगडाले के द्वारा योग पर सार्थक उद्बोधन दिया गया एवं नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा सतत योग के प्रचार प्रसार किये जाने की सराहना की
इस अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया गया इस अवसर पर अनुसूया गजभिये पतंजलि महिला प्रभाग प्रमुख, श्रीमती यनिता रहाँगडाले वन स्टॉफ प्रमुख सहित पूरा अमला, श्री राम रंगिरे, श्री राकेश बम्बूरे भगत सींग युवा मंडल भटेरा, कु अंतरीका चंदेलवार, तिलक नगपुरे, शिवम कुरसंगे राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक , श्री सुनील कवरे सहित नगर के 120 योग प्रशिक्षण करने वाले नागरिकों की उपस्थिति रही
सभी का आभार उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया
रश्मि शबनम गुप्ता
जिला युवा अधिकारी
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट