HomeMost Popularनेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )...

नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वावधान रैली

विश्व सायकल दिवस के अवसर पर आयोजित की गई भव्य सायकल रैली

मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

     नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वावधान में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के मार्गदर्शन में आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत विश्व सायकल दिवस के अवसर पर स्थानीय मुलना स्टेडियम बालाघाट से पर्यावरण संरक्षण, फिटनेस, जन जागरूकता, पेट्रोल और डीजल पर न्यूनतम निर्भरता व मतदाता जागरूकता विषय आधारित  सायकल रैली निकली गई।

     रैली का शुभारम्भ अपर कलेक्टर श्री शिवगोविन्द मरकाम के मुख्य आतिथ्य, श्री मेश्राम जी डीपीसी, श्री गायत्री प्रसाद सारथी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालाघाट, सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, श्री दीपक गिरी जिला खेल अधिकारी, डॉ पुष्पलता कमलेशिया, डॉ आगसे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री पुरूषोत्तम लिल्हारे, श्री गोरेलाल हरिनखेड़े, श्री सहारे पीटीआई, श्री नरेश धुवारे अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ बालाघाट, मीडिया के संवाददाता गण की उपस्थिति में किया गया।

     इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर रैली का शुभारम्भ किया गया, जो की नगर के प्रमुख मार्ग अम्बेडकर चौक, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, कालीपुतली चौक, जय स्तम्भ चौक, विश्वेश्वरैया चौक होते हुए मुलना स्टेडियम में समाप्त की गई । जहाँ पर प्रथम 5 युवक एवं युवतियों क़ो मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा से सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र एवं श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर नेहरू युवा केंद्र बालाघाट ने अवगत कराया तथा श्री शिवगोविंद मरकाम अपर कलेक्टर के द्वारा मतदाता जागरूकता व अन्य विषयों पर सरगर्भित उदबोधन दिया गया।

     इसी प्रकार जिले के समस्त विकासखंण्डो में भी समस्त एन वाय व्ही स्वयंसेवकों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता जागरूकता सायकल रैली का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफलता संचालन श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर नेहरू युवा केंद्र बालाघाट एवं आभार प्रदर्शन डॉ पुष्पलता कमलेशिया कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में श्री तिलक नगपुरे, कु आंतरिका चंदेलवार, एन वाय व्हि स्वयंसेवक, श्री सुनील कावरे PTS, श्री रामेश्वर मिश्रा MTS, भगत सिंह युवा मंडल भटेरा से श्री राम रनगिरे एवं श्री राकेश बम्‍बुरे सहित युवा मंडल के सदस्यों, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से श्री रहाँगडाले, श्री लवकुमार नगपुरे, सुनीता सिद्धिकी, दिव्‍या सुलाखे सहित अन्य सभी ब्लॉक खेल समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी, समस्त खेल संघ के पदाधिकारियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular