आज दिनांक 5/6/ 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस
के अवसर पर ग्राम भीमजोरी तहसील बिरसा में मां नर्मदा रानी धार बंजर नदी के किनारे बैठक रखकर तथा विचार विमर्श करके
वन विभाग बैहर, पर्यावरण बचाओ अभियान संगठन, भारतीय संविधान बचाओ अभियान संगठन, कोयतूर भीमाल पेन संगठन, ग्रामसभा भिमज़ोरी, खुर्सीपार, सुहाना नगर, भट्लाई, तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन बिरसा के सहयोग से कुल 30 पौधे रोपित किए गए जिसमें आम, महुआ, जामुन, पीपल, नीम, बरगद, आंवला, अशोक, गुलमोहर आदि छायादार फलदार तथा औषधि युक्त पौधों को रोपित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता श्री धीरेंद्र उइके ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेंजर श्री सुनील कुमार पंद्रे, विशेष अतिथि श्री रुपेश गबने, वनपाल श्री रूपलाल टेकाम एवं वन विभाग की पूरी टीम तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण युवा श्री भूपेंद्र टेकाम, श्री तिरेंद्र उइके, श्री नारायण धुर्वे, श्री पूरन कुशरे, श्रीमती चंद्रकला टेकाम, एवं कुमारी मंजू क्षीर सागर,श्री आनंद मेरा वी, श्री मेहताब सिंह मरावी, श्री कुशल अरमो, श्री सर्वेंद्र धुर्वे, श्रीमती उषा उइके जी का विशेष योगदान रहा है।