HomeMost Popular#* नौतपा शुरु *#

#* नौतपा शुरु *#

 

नौतपा शुरु

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते है तो नौतपा शुरू हो जाता है. सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 25 मई से लेकर 8 जून 2022 तक रहेंगे.

तिथि के अनुसार देखें तो आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि से ही नौतपा शुरु हो जाता है. नौतपा में 9 दिनों तक सूरज की तपिश बढ़ जाती है. इस दौरान तापमान बढ़ने से गर्मी, आंधी, तूफान आने की संभावना भी ज्यादा होती है.
सूर्य बुधवार यानी आज 25 मई 2022 को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक नौ दिन तक सूर्य की तपिश तेज हो जाती है और भयंकर गर्मी पड़ती है पर आंधी बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है वही मौसम में नमी रहेगी…. 8 जून 2022 को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक सूर्य इस नक्षत्र में रहेंगे. उसके बाद नौतपा समाप्त हो जाएगा.
नौतपा में भयंकर गर्मी पड़ने पर न करें ये काम
नौतपा में सूरज की गर्मी से पूरी धरती तपती है. इस दौरान दिन के समय यात्रा करने से बचना चाहिए. ऐसा ना करने से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
नौतपा के दौरान तूफान, आंधी आने की आशंका काफी बढ़ जाती है ऐसे में इस दौरान शादी, मुंडन और बाकी मांगलिक कार्यों को करने से बचना चाहिए.

नौतपा की तपिश में मांस, मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है.
इस दौरान अधिक मिर्च, मसाले और तेल वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
नौतपा के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
इस दौरान पानी का अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो.
नौतपा के दौरान हल्का भोजन करना चाहिए जो आसानी से पच जाए.
नौतपा में पक्षियों के लिए किसी मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखना चाहिए.
इस दौरान राहगीरों को भी हो सके तो जल उपलब्ध कराएं.

Previous article
स्टाफ नर्स श्रीमती ऋषिकन्या कालसर्पे हुई सेवानिवृत्त कर्मचारियो ने दी विदाई आशीष पाण्डेय, मिहिर ञिवेदी रिपोर्टर 9827882963 तिरोडी बालाघाट,,, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेघाट में पदस्थ स्टाप नर्स श्रीमती कालसर्पे सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी सन् 2015 से पदस्थ थी कालसर्पॅ,,,,, स्टाफ नर्स श्रीमती ऋषिकन्या करसर्पे ने सन् 2015 शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ हुई लम्बी सेवा देने के उपरांत 30 अप्रैल 2022 को सेवानिवृत्त हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रमन बिठले,के अलावा अन्य अतिथियों में डॉक्टर जगजीवन मेश्राम, श्रीमती सीमा मेश्राम,फार्मासिस्ट प्रवीण इनवाते, मोनिका संग्रामे , स्टाफ नर्स श्रीमती अनीता ठाकरे एएनएम,फार्मासिस्ट रविंद्र दुबे ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकेपार,कु धानेश्वरी घोरमारे, सुनैना चित्रिव्,मीणा उचबगले, आशा कार्यकर्ता, पुस्तकला कंगाली आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरोज आशापुरे ग्राम कन्हड्गांव एवम् ग्राम के गणमान्य नागरिक ग्रामीण जन उपस्थित थे यादगार रहा कार्यकाल,,,, कार्यक्रम के अतिथि ग्राम प्रधान रमन बिठले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा निवृत्त स्टाफ नर्स श्रीमती ऋषिकन्या कारसर्पॅ का कार्यकाल स्मरणीय पल रहा अपने व्यवहार से ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय रही उनका ग्रामीणों के साथ हमेशा परिवारिक रिस्ता रहा हम सभी उनकी उत्कृष्ट सेवा को कभी नहीं भूल सकते अपने परिवार के सदस्य के सेवा निवृत्त होने पर भरे मन से भावभीनी विदाई दे रहे हैं उन्होंने श्रीमती कालसर्पे शुभकामनाएं बघाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और ईश्वर से हमेशा स्वस्थ रहे ऐसी कामना करता हूं
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular