शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश
दमोह। देश भर में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है और जिला भी इससे अछूता नहीं है। पिछले दो दिनों में तेजी से नीचे गिरते पारे के बाद कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने नौनिहालों को ठंड से राहत दी है और स्कूलों का 3 दिन का अवकाश घोषित किया है।
बुधवार से अवकाश
जारी आदेश में जिले की नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं बुधवार 4 जनवरी से शुक्रवार 6 जनवरी तक संचालित नहीं होंगी और ये आदेश सरकारी और निजी सभी विद्यालयों पर लागू होंगे।
अर्धवार्षिक परीक्षाओं के समय में भी बदलाव
वहीं ठंड के चलते उच्च और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के समय में भी परिवर्तन किया गया है।लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी आदेश में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा समय में 1 घंटे का फेरबदल करते हुए 8:00 से 11:00 के स्थान पर 9 से 12 का समय किया गया है, वही हाईस्कूल की परीक्षाओं के समय में 11:15 से 2:15 तक के समय को बदल कर 1:00 से 4:00 बजे तक कर दिया है।