HomeMost Popularनौनिहालों से मिले न्यायाधीश

नौनिहालों से मिले न्यायाधीश

नौनिहालों से मिले न्यायाधीश

शासकीय प्राथमिक शाला भटेरा चौकी में बच्चों के लिए लगाया गया शिविर

     राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई तक बाल संवर्धन एवं बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 05 जुलाई 2022 को बालाघाट में स्थानीय भटेरा चौकी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

     श्री आसिफ अब्बदुल्लाह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट द्वारा प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से अभिभावक के रूप में सौहार्दपूर्ण चर्चा कर उनसे गीत, कविता और सामान्य ज्ञान से संबंधित चर्चा कर उनकी कुशलता और उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। बच्चों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं जैसे पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन आदि के बारे में भी जानकारी ली गयी । इस दौरान उपस्थित अध्यापकगण श्रीमती पूर्णिमा गौतम प्राचार्य, श्रीमती लक्ष्मी भलावी, श्री आर.के. बोपचे, श्रीमती ममता अड़कने, श्रीमती शारदा शिव, कुमारी सरोज मैरावी से भी बच्चों के संवर्धन एवं संरक्षण की दिशा में सार्थक कार्यवाही हेतु चर्चा की गयी ।

     इसके साथ ही शाला त्यागी बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाये जाने के लिए आवश्यक प्रयास करने तथा बच्चों को अध्ययन के प्रति प्रोत्साहित करने कहा गया। अध्यापकगण द्वारा कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया जिनके संबंध में न्यायाधीश महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों से भी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया। बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने, अपने माता-पिता व गुरूजनों की आज्ञा का पालन करने की भी सलाह दी गयी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular