*पंचमुखी हनुमान मंदिर का 17 वाॅ स्थापना दिवस 4 मई को*
*मंदिर में की गई आकर्षक साज-सज्जा*
*संगीमय 108 हनुमान चालीसा और महाप्रसाद का होगा वितरण*
बालाघाट। पंचमुखी हनुमान मंदिर का 17 वां स्थापना दिवस वार्ड क्रमांक 6 चित्रगुप्त नगर स्थित मंदिर में 4 मई बुधवार को पुरी विधि विधान के साथ श्रद्धा व आस्था के मनाया जाएगा। मंदिर के स्थापना कार्यक्रम को लेकर एक दिन पुर्व से ही मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा एवं लाइटिंग की गई है। पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर का 17 वाॅ स्थापना दिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूरे वार्ड वासियों और नगर की जनता के साथ मिलकर धूमधाम से मनायेगी। उन्होंने बताया कि 4 मई को प्रातः 6.30 बजे हनुमान जी का अभिषेक कर विषेष आरती की जायेगी। जिसके बाद सुबह 9 बजें संगीतमय 108 हनुमान चालिसा का पाठ होगा और दोपहर 3 बजें हवन, आरती तत्पष्चात शाम 7.30 बजें से महाप्रसाद भंडारा का वितरण किया जायेगा। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के द्वारा भक्तों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहॅुचकर पुण्यलाभ अर्जित कर महाप्रसाद ग्रहण करें।
विशेष संवाददाता बालाघाट