विजय निरंकारी सागर
सागर एक जुलाई 2022
सागर जिले के विकासखण्ड मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए आज 78.56 प्रतिषत मतदान हुआ। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 78.73 और महिलाओं का मतदान प्रतिषत 78.36 रहा। मालथौन विकासखण्ड की पंचायतों के निर्वाचन में 82.61 प्रतिषत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष 83.45 प्रतिषत, महिला 81.67 प्रतिषत, बण्डा ब्लॉक में हुए 78.67 प्रतिषत मतदान में पुरूषों का मतदान 76.89 प्रतिषत एवं महिलाओं का मतदान 80.71 प्रतिषत रहा। बीना विकासखण्ड में हुए 74.45 प्रतिषत मतदान में पुरूषों का मतदान 75.80 प्रतिषत एवं महिलाओं का मतदान 72.92 प्रतिषत रहा। देवरी विकासखण्ड में कुल 79.62 प्रतिषत मतदान हुआ, यहां 80.64 प्रतिषत पुरूष और 78.50 प्रतिषत महिलाओं ने अपने वोट का उपयोग किया। इन चारों क्षेत्रों में कुल 7 अन्य मतदाताओं में से मात्र एक ही ने बण्डा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र पर वोट डाला। अन्य का मतदान प्रतिषत 14.29 प्रतिषत रहा। कुल 3,82,367 मतदाताओं में से 3,00,372 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक सहित जिला प्रषासन और पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल मतदान क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते है।
चारों विकासखण्ड के पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में बारिष की आषंका के बीच मतदान के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रही। लोकतंत्र के इस महापर्व मतदान में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं भी अपनी गृहस्थी का काम-काज निपटा कर मतदान केन्द्रों पर पहुँची। इस बार भी महिलाओं ने भी यह साबित कर दिया कि ग्राम सरकार चुनने के लोकतंत्र के इस उत्सव में वे भी किसी पीछे नहीं है। जिले के चारों ब्लॉक में पुलिस द्वारा सुरक्षा की चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई थी, जिसके फलस्वरूप कही भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सभी 702 मतदान केन्द में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।
सुबह 9 बजे मतदान प्रतिषत
सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के बाद पहले 2 घंटे में सुबह 9 बजे तक चारों ब्लॉकों में कुल 15.54 प्रतिषत मतदान हो चुका था। जिसमें मालथौन विकासखण्ड में 14.5 प्रतिषत, बण्डा में 14.9 प्रतिषत, देवरी में 17.11 तथा बीना में 15.2 प्रतिषत मतदान शामिल है। पहले 2 घंटे में सबसे अधिक देवरी में मतदान प्रतिषत रहा।
सुबह 11 बजे
चार घंटे बाद पूर्वान्ह 11 बजे तक मतदान प्रतिषत बढ़कर 35.33 प्रतिषत पहुँचा, जिसमें मालथौन विकासखण्ड में 22.4 प्रतिषत, बण्डा में 20.3, देवरी में 36.2 प्रतिषत और बीना में 20.6 प्रतिषत मतदान हो चुका था। यहां भी देवरी ब्लॉक के पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिषत अपेक्षाकृत अधिक रहा।
दोपहर एक बजे तक
दोपहर एक बजे तक इन चारों विकासखंडों में मतदान का प्रतिषत 56.82 पहुँच चुका था, जिसमें मालथौन विकासखण्ड में 59.76 प्रतिषत, बण्डा में 53.40, देवरी में 59.80 प्रतिषत और बीना में 55.81 प्रतिषत मतदान शामिल है। इसमें देवरी में मतदान प्रतिषत अधिक रहा।
दोपहर 3 बजे
इसी क्रम में दोपहर 3 बजे तक मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना विकासखण्डों में 78.56 प्रतिषत मतदान हुआ। जिसमें मालथौन विकासखण्ड में 82.61 प्रतिषत, बण्डा में 78.67 प्रतिषत देवरी में 79.62 प्रतिषत और बीना में 74.45 प्रतिषत मतदान हुआ।
मतगणना
मतदान समाप्ति के बाद मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना विकासखंड के पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने देर शाम चारों ब्लॉकों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर मतगणना कार्य का अवलोकन किया।
सुबह मतदान प्रारंभ होने के तत्काल बाद कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक और जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल ने बण्डा के ग्राम डिलाखेड़ी, बण्डा मुख्यालय, भूसा कमलपुर, सौरई, चौका, पटौआ, देवरी के रीछई, खोजमपुर, उल्दन, बहरोल, मालथौन के ग्राम लोगर, मुहली, बुजुर्ग, जामूकेसर, बीजरी, सागोनी, बिसराहा, बीना के ग्राम दुरूआ, हिरनछिपा, खिरियाकला में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। निर्वाचन प्रेक्षक श्री निसार अहमद ने भी देवरी जनपद पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। बण्डा के डिलाखेड़ी की निवासी 102 वर्षीय श्रीबाई सिंह दांगी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। बीना के ग्राम हिरनछिपा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 102 में घर के कामकाज से फुर्सत होकर एक परिवार की पूरी महिलाओं ने एक साथ मतदान किया। इनमें सास तथा उनकी बहुएं जिसमें जेठानी, देवरानियां, ननंद, उनकी पुत्रियां भी शामिल थी। सोशल मीडिया में उनके समूह फोटो को खूब देखा गया। मतदान के प्रति उत्साह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिख रहा था।
पंचायत चुनाव वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं पुलिस के पर्याप्त इंतजाम और मतदाताओं के लिए आवष्यक सुविधाएं मौजूद रही। निर्वाचन वाले विकासखण्डों के मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग मतदाता भी मतदान के लिए पहुँचे तथा उन्होंने उत्साहपूर्वक मतदान किया। बीमार तथा बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए व्हील-चेयर की व्यवस्था भी की गई थी। ऐसे मतदाताओं ने भी व्हील-चेयर पर पहुँचकर मतदान किया। अनेक मतदान केन्द्रों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। मतदाताओं के लिए छांव, पीने का पानी और वर्षा से बचाव के लिए शामियाना भी लगाया गया था। मतदान केन्द्रों पर कोविड गाइड लाइन का भी पूरी तरह पालन किया गया। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर नर्सिंग स्टॉफ द्वारा छूटे हुए मतदाताओं का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।