सागर दो जून 2022/
जिले में कराये जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत गुरूवार को विभिन्न पदों के लिये 691 नाम निर्देषन पत्र भरे गए। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिये 13, जनपद सदस्य के लिये 61 सरपंच के लिये 473 और पंच के लिये 144 नामांकन पत्र शामिल हैं। जिले में अभी तक विभिनन पदो ंके लिये कुल 837 नाम निर्देषन पत्र भरे गए हैं।
अभी तक भरे गए नाम निर्देषन पत्रों की जनपदवार स्थिति इस प्रकार है- जनपद पंचायत सागर में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 11, सरपंच के 77 और पंच के 37, रहली में जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के 10, सरपंच के 76 और पंच के 22, केसली में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 58 और पंच के 35, देवरी में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 7, सरपंच के 32 और पंच के 34, बण्डा में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 7, सरपंच के 55 और पंच के 16, मालथौन में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 0, सरपंच के 19 और पंच के 1, बीना में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 7, सरपंच के 75 और पंच के 17, राहतगढ में जिला पंचायत सदस्य के 0, जनपद सदस्य के 10, सरपंच के 77 और पंच के 16, जैसीनगर में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 26 और पंच के 2, शाहगढ में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 1, सरपंच के 37 और पंच के 4, खुरई में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 22 और पंच के 9 शामिल हैं।
इस प्रकार अभी जिला पंचायत के 15 जनपद पंचायत के 75 सरपंच के 554 और पंच के 193 नाम निर्देषन पत्र भरे गए हैं।