HomeMost Popularपंचायत ने व्यापारियों को बुलाकर दिया पञ्चायत कर की जानकारी

पंचायत ने व्यापारियों को बुलाकर दिया पञ्चायत कर की जानकारी

पंचायत ने व्यापारियों को बुलाकर दिया पञ्चायत कर की जानकारी

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट में दिनांक 24/07/2023 दिन सोमवार को समस्त व्यापारियों की बैठक बुलाई गई जिसमे पञ्चायत सचिव युवराज संग्रामे ने व्यापारियों को पंचायत कर लागू करने की जानकारी दी गई। समस्त व्यापारियों ने इस कर को समझा और अपनी शर्त पर मानने के लिए तैयार हुए । समस्त व्यापारियों ने एक सुर में कहा की हम जो भी कर निर्धारित होगा हम देने तैयार है मगर हर महीने सभी व्यापारियों के दुकान के सामने साफ सफाई पंचायत को करना होगा क्योंकि जब पंचायत कर लेगी उसके बदले अगर सफाई करे तो हमे कोई दिक्कत नही होगी। जिसमे पंचायत सचिव एवम सरपंच ने कहा की हम पूरी कोशिश करेंगे की हर महीने दुकानों के सामने सफाई की जायेगी । इस बैठक में ग्राम पञ्चायत सरपंच श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, सहित युवराज संग्रामे सचिव, कुलदीप जामुनपाने सहायक सचिव, मुकेश जामुनपाने, सुशील उचबगले, राजू जामुनपाने, शरद अग्रवाल, ताराचंद चौधरी, सुरेश सोनवाने, शीतेश सुमगड़े, संजय उचबगले, मुन्ना बिटले, अनिल बिटले, रामेश्वर जामुनपाने आदि समस्त व्यापारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular