पंचायत रोजगार सहायक पर आर्मी वाले का हमला
गोरेघाट तिरोड़ी
तिरोड़ी तहसील के ग्राम पंचायत गोरेघाट में पंचायत के रोजगार सहायक पर आर्मी वाले ने हाथापाई कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले से फ्री में जो सरकार की ओर से राशन मिल रहा है वह बहुत से लोगों का नाम कट गया है जिसके कारण राशन मिलना बंद हो गया है, पंचायत में निवास कर रहे ऐसे लोग समग्र आईं डी जिसमे परिवार के किसी भी सदस्य अगर सरकारी नौकरी में है या आयकर दाता है और उनका नाम समग्र आय डी में एक साथ है ऐसे लोगों को राशन मिलना बंद हो गया है। जिसको लेकर बसंत टांडेकर पिता मंगल टांडेकर अपने पिता मंगल टांडेकर और बसंत का मामा आजनबिहारी निवासी राशन से नाम क्यों काट दिया गया को लेकर पंचायत भवन पहुंचे पहले युवराज संग्रामें सचिव से बात किए सचिव के द्वारा उन्हें समझा भी दिया गया मगर बसंत टांडेकर सहायक सचिव कमलेश सोनगढ़े के पास पहुंचकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे वहां उपस्थित लोगों ने समझा भी रहे परन्तु बसंत टांडेकर मानने को तैयार ही नहीं और बार बार दौड़ दौड़ कर मारते रहा उसके कुछ देर के बाद वो तीनों पंचायत से बाहर गए।जिसकी सूचना कमलेश सोनगढ़े द्वारा सी ई ओ कटंगी को दी गई और तिरोड़ी थाने में इसकी फ़आइआर दर्ज की गई जिसकी जांच टी आई द्वारा की जा रही है।
पंचायत रोजगार सहायक पर आर्मी वाले ने किया हमला और दी जान से मारने की धमकी
RELATED ARTICLES
