HomeMost Popularपंच-सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण

पंच-सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण

पंच-सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ

आरक्षण के आशय की प्रारंभिक सूचना का होगा प्रकाशन

     राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारियों के तहत बालाघाट जिले में पंच, सरपंच एवं जनपद अध्यक्ष के पद तथा जनपद पंचायतों और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार 20 मई से प्रारंभ कर दी गई। ग्राम पंचायतों के वार्ड एवं सरपंच पद के आरक्षण के आशय की सूचना का प्रकाशन शुक्रवार 20 मई को कर दिया गया है।

     उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने बताया कि ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंच पद के साथ ही शुक्रवार 20 मई को जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद की तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के आशय की प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन भी किया गया है। आरक्षण के आशय की सूचना का प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सभी तहसील एवं जनपद पंचायत कार्यालय में किया जायेगा। अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति एवं महिलाओं के लिये आरक्षित वार्डों, निर्वाचन क्षेत्रों, सरपंच एवं जनपद पंचायत अध्यक्षों की संख्या के विवरण की सूचना का प्रकाशन 23 मई को होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के वार्ड एवं सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही एवं किये गये आरक्षण का प्रकाशन 25 मई को किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही एवं किये गये आरक्षण का प्रकाशन 25 मई को किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular