पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) के शूटर्स के साथ पुलिस की मुठभेड़ खत्म हो गई है.
पुलिस ने अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में अटारी बॉर्डर (Attari Border) के पास चिचा भनका गांव में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और साथी मनप्रीत मन्नू कूसा को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में चार अपराधी ढेर हुए हैं. हवेली में पुलिस की टीम दाखिल हो गई है. कई घंटों तक चले मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के साथ यह मुठभेड़ जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कोसा के वहां मौजूद होने की जानकारी होने के बाद आज बुधवार दिन में शुरू हुई. जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. मुठभेड़ में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और साथी मनप्रीत मन्नू कूसा समेत चार गैंगस्टर ढेर हो गए हैं. जबकि इस दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. साथ में 2 स्थानीय लोगों के भी गोली लगने की खबर है.