HomeMost Popularपकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी पुलिस को मिला चैन

पकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी पुलिस को मिला चैन

विजय निरंकारी सागर

जैसीनगर से जीजा के साथ जा रही युवती को जंगल में ले जाकर गैंगरेप का मुख्य आरोपी चैन सिंह मंगलवार तड़के सिलवानी के हॉस्टल में चोरी करते पकड़ा गया 10 महीने से पुलिस को छका रहा चैन सिंह पकड़े जाने के बाद पुलिस को मिला चैन सियरमऊ के दुर्गम जंगली इलाके में छुपा था चेंज सिंह उसने वन विभाग के चौकीदार की फॉरेस्ट गार्ड की टोपी चुराई और उसे पहनकर आस-पास के गांव में वन कर्मी बनकर आता जाता रहता था लकड़ी बीनने वालों को भी वन कर्मी बताकर उनसे मदद लेता रहा पुलिस को उसके पुख्ता खिलाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस 3 दिन तक साथ सिंह करती रही ठिकाने पर दबिश में उसका मददगार गुड्डा ठाकुर पकड़ा गया इसी बीच और पुलिस को पता चला कि सिलवानी के हॉस्टल में चोर घुसा था जिससे वहां के लोगों ने दबोच लिया रायसेन व सागर पुलिस मौके पर पहुंची डीआईजी तरुण नायक के अनुसार चैन सिंह के ठिकाने में भारी मात्रा में डेटोनेटर व कर्मी की टोपी एक देशी कट्टा वह कुल्हाड़ी  एवं गुलेल मिली है दोनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है बता दें कि 5 मई 2022 को युवती  को अगवा करके जंगल में ले गया था कट्टा दिखाकर उसने गैंगरेप किया था वारदात से सनसनी फैल गई थी आईजी एवम् एसपी  तक जंगल में उसकी तलाश के लिए पहुंचे थे

पुलिस सूत्रों के अनुसार कई बार बदमाश चेन सिंह के बारे में पता चला था कि  वह सियरमऊ के जंगलों में देखा गया है दबिश देने पर वह भाग जाता था ऊंची नीची पहाड़ियों और दुर्गम रास्तों से रफूचक्कर होने का उससे अच्छा अनुभव था वह जंगल में रहने का आदि था पुलिस ने उसे मदद पहुंचाने वालों पर दबाव बनाया तो उस तक खाने पीने की चीज पहुंचना बंद हो गई वह 3 दिन से भूखा था इसलिए मजबूरी में जंगल से बाहर आया और सिलवानी के हॉस्टल में घुस गया

बदमाश चेन सिंह पर 15 से ज्यादा अपराध दर्ज है आईजी सागर ने गिरफ्तारी 32000 का इनाम रखा था जब तक डेटोनेटर कहीं से चुराने का संदेह है एडिशनल एसपी पीना ज्योति ठाकुर एवं एडिशनल एसपी सागर विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई इस कार्यवाही में निरीक्षक आनंद राज उप निरीक्षक शशिकांत गुर्जर उपनिरीक्षक शिवम दुबे धर्मेंद्र लोधी अश्वनी भल्ला हिमान

अंकित वीरेंद्र प्रदीप विजय अमर रायसेन के उपनिरीक्षक भारत सिंह शामिल थे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular