पखुर्नी मे मुस्लिम व्यक्ति ने काबड यात्रा मे निशुल्क दिया अपना वाहन।
स्वागर कर किया विदा।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया।… एकता और भाई-चारे की मिशाल पेश करते हुए देवरनिया के गांव पखुर्नी मे मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने गांव से रवाना हुई काबड यात्रा मे अपना वाहन को निशुल्क देते हुए स्वागत कर विदा किया।
कोतवाली देवरनिया हल्का न० चार के गांव पखुर्नी मे रविवार को मंहत ओम प्रकाश के नेतृत्व मे भोले प्रदीप,राजू, क्रिशना,पंकज,महावीर धर्म प्रकाश,गुड्डू,वेद प्रकाश का जत्था कछला घाट जल लेने काबड यात्रा लेकर रवाना हुआ। यह काबड यात्रा टैक्टर-ट्राली से रवाना हुई। गांव निवासी सगीर अहमद ने अपनी टैक्टर-ट्राली को निशुल्क दिया है। और मुस्लिम समाज के अन्य लोगों के साथ स्वागत कर काबड यात्रा को विदा किया है।
फोटो— काबड यात्रा के लिए निशुल्क वाहन देने वाले व्यक्ति काबडियों का स्वागत करते हुए ।
पखुर्नी मे मुस्लिम व्यक्ति ने काबड यात्रा मे निशुल्क दिया अपना वाहन। स्वागर कर किया विदा।
RELATED ARTICLES