पचामा बांध नहर फूटा किसानों को भारी नुक़सान
=================
ग्राम पंचायत दलदला के अंतर्गत आने वाला पचामा बांध नहर फूटा ग्रामीण जन एवं किसान परेशान
ग्राम पंचायत दलदला के नवनिर्वाचित सरपंच शिशुपाल टेकाम ने बताया कि विगत दिनों पचामा बांध नहर फूट चुका है जिसका पुरा पानी बहकर खेतों में आ रहा है जिससे किसान बहुत ही परेशान हैं किसानों के परे पानी के बहाव से निकलते जा रहे हैं जिससे उनको बहुत नुकसान हो रहा है नहर का पानी बहकर गांव तक भी आ रहा है जिससे ग्राम वासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्राम वासी एवं सरपंच का कहना है कि पचामा बांध नहर ठेकेदारी पद्दती से कराया गया है जो कि गुणवत्ताहीन कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया है । जिससे पचामा बांध नहर को बने लगभग 2 साल हुए ही होंगे कि नहर फूट चुका है और हमें तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि पचामा बांध नहर की मरम्मत की जाएं ताकि किसानों एवं ग्रामीणजनो को और ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
दलदला सरपंच शिशुपाल टेकाम, राजेंद्र टेकाम,धनेश टेकाम, महेश उइके,सुकल टेकाम, रामकुमार उइके, राकेश टेकाम, रामसिंह मरकाम, प्रदीप टेकाम, मुकेश कुमार, धनसिंह उइके, विजय मरकाम,प्रेमबती बाई, शांति बाई,कमला बाई एवं इमला बाई समस्त किसान व ग्राम वासी।