HomeMost Popularपटवारियों की प्रगति रिपोर्ट ठीक नहीं तो वेतन नहीं

पटवारियों की प्रगति रिपोर्ट ठीक नहीं तो वेतन नहीं

पटवारियों की प्रगति रिपोर्ट ठीक नहीं तो वेतन नहीं

कलेक्टर श्री मीणा ने राजस्व महाअभियान अंतर्गत की समीक्षा

बालाघाट

कलेक्टर श्री मृणाल मीणा ने शनिवार को वीसी के माध्यम से राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। श्री मीणा ने नक्शा अद्यतन, समग्र ईकेव्हाइयसी के कार्यो की समीक्षा करते हुये तहसीलदारो को निर्देश दिये की सभी पटवारियों को पूरी तन्मयता के साथ कार्य करवाए। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार से कहा कि जिस भी पटवारी की रिपोर्ट पर्याप्त प्रगति अच्‍छी नही रहें। उनके वेतन रोके जाने में कोताही नहीं बरते। महाअभियान 31 अगस्त संचालित किया जाना है। इसके समापन तक पर्याप्त प्रगति नही होने पर सम्बंधित अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही के भी संकेत दिए है। प्रदेश में जिले की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त की जा सकें। बैठक में श्री मीणा ने रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नामान्तरण, नक्शों की तरमीम उठाने के कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपने कार्य में तेजी से प्रगति लाना होगा। वही कलेक्टर श्री मीणा ने अपर कलेक्टर श्री धुर्वे से कहा कि सभी तहसीलवार राजस्व कार्यो को की निरन्तर समीक्षा करते रहे। जिस भी तहसीलदार की प्रगति कम हो तो तुरंत जानकारी दे और आवश्यकता होने पर कार्यवाही प्रस्तावित करें।

कलेक्टर श्री मीणा ने राजस्व अधिकारियो की बैठक में तहसीलवार, आरसीएमएस नामांतरण, आरसीएमएस रिकार्ड दुरस्ती, प्रकरणों के पेंडिग कार्यो की समीक्षा कर जानकारी लेते हुए निर्देश किया लंबित प्रकरणों का निराकरण किया करें। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ईकेव्हाययसी की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी की डेथ हो गई हो, या किसी कारण अपात्र हो गये हो इसको लेकर पोर्टल में अपडेट कराए। जो लोग जिले से बाहर चले गये है वे लोग अब त्यौहारों में खेती के समय में अपने घर पहुंचे है तो उन हितग्राहियों से डाक्युमेंट लेकर प्रकरणों को दुरस्त करें ।

कलेक्टर श्री मीणा ने मासिक बैठक के उपरांत भू-राजस्व वसूली के संबध में प्रकरणों से संबंधित पें‍डेंसी को जल्द‍ निराकरण करने व वसूली के कार्य पुर्ण रूप करेंगे तो राजस्व में बढोत्तणरी होगी। वही अभियान में कार्यों को गंभीरता से करें। खानापुर्ति करने की आदत छोड़कर वास्तविक कार्य को महत्व देने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री एमआर कोल उपस्थित रहे। वहीं अन्य राजस्व अधिकारी अनुभागों से वीसी के माध्यम से जुड़े।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular