पठार की सबसे बड़ी मंडई ग्यारस को
सुशील उचबगले
गोरेघाट/तिरोड़ी
मध्य प्रदेश के अन्तिम छोर तथा पठार क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत गोरेघाट में तुलसी विवाह ग्यारस दिनांक 12/11/2024 मंगलवार को मंडई मेले का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्वजों की माने तो ग्राम गोरेघाट की मंडई पठार की सबसे बड़ी मंडई होती है। ग्राम पंचायत गोरेघाट के मंडई के अध्यक्ष सरपंच श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने ने बताए कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें इस दिन अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की आपिल की है और कार्यक्रम में शामिल होने तथा कार्यक्रम का लुफ्त उठाने की बात कही है । ग्राम गोरेघाट की मंडई जैसा कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगी होने से यहां मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों के लोग पहुंचते है जिससे यहां की रौनक और भी बढ़ जाती है। मंडई के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र में चुनाव होने से वहां मेला मंडई पर रोक लगी हुई है जिससे लोग मंडई का लुफ्त नहीं उठा पा रहे है ऐसे में ग्राम गोरेघाट में अधिक संख्या में लोगों के आने उम्मीद जताई जा रही है।