पढ़ोगे तो समझोगे, सुनोगे तो जानोगे, देखोगे तो मानोगे,
सत्य शोधक समाज अंतराष्ट्रीय किसी भी राजनीति दल के लिए कार्य नहीं करता है, वो सत्य जो आपको दर्शाता , यही शोधक करते,कि आगे क्या होने वाला है, उसके लिए आपको आगाज़ किया जा रहा है,आज जो राजनीतिक दल या सामान्य नागरिक मुफ्त का राशन लेकर चन्द रुपए में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो जाने पर खुशी जताई जा रही है,यह आगाज़ आपके बच्चों का भविष्य जब कल आपको इस देश की नागरिकता समाप्त कर दी जाएगी,यही से खेल शुरू हो रहा है सी,ए,एन,आर,सी,लागू करने का षड्यंत्र है,कल जब मुसलमानों पर हमले हो रहे थे,तब हम बहुत खुश हो रहे थे,आज राहुल गांधी पर खुशी जाहिर करते हैं कल हमारी भी बारी है.
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मिला जन सैलाबों समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है,सवाल यह नहीं है कि वह कांग्रेस पार्टी कि लीडर या गांधी परिवार से हैं, सवाल यह है कि वह लोकतंत्र संविधान को बचाने में अपनी अहम भुमिका निभा रहा है.🙏