पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाओं ने रखा हरितालिका व्रत
गोरेघाट/तिरोड़ी
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हरितालिका तीज का व्रत महिलाओं द्वारा रखा जाता है जिसमे सुहागिन महिलाएं शिव और पार्वती की कृपा पाने तथा अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती है। ग्राम गोरेघाट में सुहागन महिलाओं ने हरतालिका व्रत रखा जिसमें महिलाओं ने नाले तथा कुआं से बालू निकल कर शिव लिंग बनाकर निर्जला व्रत रखा। शिवाजी की पूजा अर्चना कर दूसरे दिन शिव लिंग को पानी में विसर्जन कर देंगे। रात्रि में भजन पूजन कर रात जागृति महिलाओं द्वारा किया जाएगा ।