पति ने पत्नी का काटा कान, सिर पर किया हमला: देर रात तक मोबाइल चलाने की आदत से नाराज था पति, गुस्से में आकर दराते से किया वार
पीथमपुर थाना सेक्टर 1 क्षेत्र के अंदर आने वाले लोधी मोहल्ले में एक शख्स ने अपनी पत्नी के सिर और कान पर दराते से वार कर दिया। आरोपी ने वारदात इसलिए की क्योंकि वह पत्नी के देर रात तक मोबाइल चलाने की आदत से नाराज था। इस हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़िता रविता की शिकायत पुलिस ने आरोपी महेश सेन के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए उप निरिक्षक ज्योति पटेल ने बताया कि पीथमपुर थाना सेक्टर 1 के अंतर्गत लोधी मोहल्ले में बीती रात महेश सेन को पत्नी रविता का देर रात तक मोबाइल चलाना ना गवारा गुजर रहा था।
महिला के कान का हिस्सा कटा
इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महेश ने राविता के सिर और कान पर दराती से हमला कर दिया। इस घटना में राविता बुरी तरह से घायल हो गई। महिला के कान का कुछ हिस्सा भी कट कर अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद धार के भोज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राविता के रिपोर्ट करने के बाद पुलिस ने आरोपी महेश के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।