परमात्मा एक सेवक युवा सहयोग समिति की समाजिक पहल ग्रामीण क्षेत्र आयोजित किये जा रहे नेञजांच शिविर
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
तिरोड़ी/बालाघाट
परमात्मा एक सेवक युवा सहयोग समिपरमात्मा एक सेवक युवा सहयोग समिति की समाजिक पहल ग्रामीण क्षेत्र आयोजित किये जा रहे नेञजांच शिविरति के द्वारा कटंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क नेञ जांच शिविर का आयोजन कर ग्रामीणजन के नेञो की जांच कर उचित परामर्श दिया जा रहा है। वही कम दरो में चश्मा प्रदान कर रहे वही आवश्यकता पड़ने पर घर पहुँच सेवा उपलब्ध कराई जा रही आयोजन समिति के द्वारा नागपुर महाराष्ट्र के नेञ विशेषज्ञ डाक्टर रंजीत माते के नेतृत्व में आंखों की जांच परामर्श दिया जा रहा आयोजित शिविर से ग्रामीणजन लभांवित हो रहे है सेकेन्द्व बिसेन ,भारती बिसेन ,डिम्पी राहंगडालेे, दीप्ति भलावी ,अंकुश पदमशाली,अंकित भमम्कर आदि के द्वारा शिविर को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है