HomeMost Popularपरमात्मा एक सेवक युवा सहयोग समिति ने लगाए शिविर

परमात्मा एक सेवक युवा सहयोग समिति ने लगाए शिविर

परमात्मा एक सेवक युवा सहयोग समिति ने लगाए शिविर

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

तिरोड़ी/बालाघाट

कटंगी तहसील से लगभग 15 किमी दूर ग्राम बघोली एवम उमरवाड़ा ग्राम पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर परमात्मा एक सेवक युवा सहयोग समिति कटंगी द्वारा शिविर लगाया गया ग्राम पंचायत बघोली सरपंच श्री अशोक टेकराम पारधी एवं ग्राम पंचायत उमरवाड़ा के सरपंच पूनम पति प्रवीण पांडे द्वारा ग्राम पंचायत भवन में शिविर लगाया गया । ग्रामीण जनता के भाई बहनों को मुनादी दी गई की फ्री में आंखों की जांच पंचायत भवन में आंखो की जांच की जा रही है इसकी जानकारी दी गई थी जिसमें डॉक्टर रंजीत मेट एवं डॉक्टर मयूर विशाल नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क आंखों की जांच की गई जांच के दौरान मोतियाबिंद पाए जाने वाले लोगों को बालाघाट जाने की सलाह दी गई तथा बालाघाट से जबलपुर नेत्र शिविर की गाड़ी मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए ले जाती है वहां जाने की सलाह दी गई एवं परमात्मा एक युवा सहयोग समिति द्वारा नेत्र की जांच की गई इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग शैलेंद्र सिंह बिसेन श्रीमती भारती बिसेन, कुमारी डिंपी रहंगडाले ,कुमारी दीप्ति भलावी ,अंकित भमरकर , अंकुश पदमशाली संघर्ष वारधे इनकी उपस्थिति विशेष रूप से रही शिविर के दौरान जरूरतमंद ग्रामीणों ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत आंखों की जांच कराई एवं निम्न दरों पर चश्मा उपलब्ध कराए गए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular