पशुओं को लगाए जा रहे गलघोटू टिके
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
इन दिनों पशु चिकित्सालय महकेपार के अंतर्गत गोरेघाट, हेटी भोंडकी, बड़पानी, आंबेझरी, कन्हडगांव, आदि गांव में होमरेजिक सेप्टिकेमिया के वैक्सीन लगाए जा रहे है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वैक्सीन से पशुओं में गलघोटू रोग नही होंगे एवम गलघोटु एक जान लेवा बीमारी से निजात मिलेगा। पशुचिकित्सालय महकेपार के तत्वाधान में यह टिके अक्षय खैरे गौ सेवक द्वारा लगाए जा रहे है जिसके ग्रामीणों द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। गौ सेवक अक्षय खैरे द्वारा घूमघूम कर पूरे येरिया मे सेवाए दे रहे है येवम समय समय पर सेवाए दे रहे है