Homeमध्य प्रदेशपशु प्रेम की अनूठी मिसाल, विधि विधान से किया मृत वानर का...

पशु प्रेम की अनूठी मिसाल, विधि विधान से किया मृत वानर का अंतिम संस्कार…

  • पशु प्रेम की अनूठी मिसाल, विधि विधान से किया मृत वानर का अंतिम संस्कार
    अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल वानर ने तोड़ा दम
    लांजी। रविवार 24 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे लांजी अंतर्गत बकरामुंडी डिपो के समीप कटंगनाले पर एक वानर घायल अवस्था में पाया गया जो प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से घायल होना प्रतीत हो रहा था। घटना स्थल पर वानर घायल अवस्था में भा जिसे क्षेत्र के जागरूक और पशु प्रेमी युवाओं ने घायल वानर को उठाकर उसे पशु चिकित्सालय लांजी ले आए किंतु सड़क दुर्घटना में अत्यधिक चोट लगने की वजह से उक्त वानर को बचाया नहीं जा सका जिससे क्षेत्र के युवा पशु प्रेमी काफी दुखी नजर आए। युवाओं ने बताया कि रविवार को अज्ञात चौपहिया वाहन की जोरदार ठोकर से एक बंदर घायल अवस्था में रास्ते पर पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने बदंर को वहां से उठाकर प्राथमिक उपचार कर उनके जीवन को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन अंतत: वानर ने दम तोड़ दिया। जिसका युवाओं द्वारा पंचगणों और वनविभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में विधि विधान से अंतिम संस्कार करके पशु प्रेम के प्रति एक अनूठी मिसाल पेश की है। युवाओं ने वानर के मोक्ष के लिए गड्डा किया और पूजा पाठ करके उसे वहां दफ ना कर अंतिम संस्कार किया। इस कार्य में लांजी के युवाओं में योगेश चंद्रवंशी, भावेश वानखेड़े, प्रवीण पांडेय, पवन कश्यप, सनी कश्यप, राकेश उके पशु चिकित्सक, विशाल आसटकर, अमरनाथ नंदा सहित अन्य युवा उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular