HomeMost Popularपांच लाख की डिमांड पुरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक...

पांच लाख की डिमांड पुरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला।

पांच लाख की डिमांड पुरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला।
पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज‌।

हरीश गगवार की रिपोर्ट

देवरनिया। कोतवाली देवरनिया के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने दहेज मे पाँच लाख रुपये की डिमांड पुरी न होने पर ती‌न तलाक देकर घर से निकाल दिया है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली देवरनिया क्षेत्र हल्का न० एक के गांव कठर्रा निवासी हनीफ ने अपनी पुत्री शवाना की शादी तीन साल पूर्व कोतवाली व कस्बा देवरनिया निवासी रियाबुद्धीन के पुत्र तसलीम के साथ मुस्लिम रितीरिवाज के अनुसार हुई थी।और अपनी हैसियत के मुताबिक हनीफ ने काफी दान-दहेज भी दिया था। आरोप है,कि दहेज लोभी ससुराली दहेज के रुप मे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे।और इसके लिए विवाहिता शवाना बी को आये-दिन प्रताड़ित करते थे। पाँच लाख की माँग पूरी न करने पर तीन दिन पूर्व पति ने मार पीट कर शवाना वी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। विवाहिता अपने मायके आई,और कोतवाली मे तहरीर दी। पुलिस ने पति तसलीम पुत्र रियाबुध्दीन, वसीम पुत्र रियाबुद्धीन,रियाबुध्दीन पुत्र रहीस निवासी नगर पंचायत देवरनियाँ असरीन वी पत्नी इमरान,व इमरान पुत्र कमरूध्दीन नबावगंज के गांव पडडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular