छिंदवाड़ा जिला | पांढुर्णा समाचार | JBT Aawaz
28 मई, बुधवार को गुलाबी गैंग ने मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं की इस ताकतवर टोली ने शराबबंदी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्थानीय शराब ठेकेदार के पुतले की शव यात्रा निकालकर सरकार को सीधी चेतावनी दी।
🔴 तीन शराब दुकानें बंद कर ताले जड़े
गुलाबी ड्रेस और डंडों के साथ जुटी महिलाओं ने पांढुर्णा हाईवे से सटी मोरडोगरी, नांदनवाड़ी और सीराटा मंदिर के पास स्थित शराब दुकानों पर ताले जड़ दिए। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू नहीं की जाती।
🗣 गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा का बड़ा बयान
गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने कहा:
> “प्रदेश में अवैध शराब के कारण महिला अपराध बढ़े हैं। मुख्यमंत्री शीघ्र शराबबंदी लागू करें या हम प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब माफिया पर सख्त कार्यवाही नहीं की, तो गुलाबी गैंग अगला कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने रासुका लगाने की मांग भी की।
🏹 आदिवासियों की ज़मीन की वापसी की मांग
गुलाबी गैंग ने आदिवासी किसानों की जमीनों को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की भी मांग रखी। पूर्णिमा वर्मा ने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जैसे आदिवासी बाहुल्य जिलों में करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी जा रही है और नियमों में हेरफेर कर अरबों का मुनाफा कमाया जा रहा है।
📢 मुख्य मांगे: 1. प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए।
2. अवैध शराब कारोबार पर रोक लगे।
3. रासुका जैसी सख्त कार्यवाही हो।
4. आदिवासी कृषकों की जमीन की सुरक्षा हो।