HomeMost Popular*पानी के निकास को लेकर दो समुदायों में उतपन्न हुए बिवाद की...

*पानी के निकास को लेकर दो समुदायों में उतपन्न हुए बिवाद की पड़ताल करने पहुँचे आलाधिकारी*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश

*पानी के निकास को लेकर दो समुदायों में उतपन्न हुए बिवाद की पड़ताल करने पहुँचे आलाधिकारी*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के अंतर्गत ग्राम मझौवा हेतराम में शुक्रवार को एक पक्ष ग्राम प्रधान रुकशाना बेगम के बेटे एवँ ग्राम कार्यवाहक सर्फ़राज द्वारा में विकाश कार्य के चलते तीन सरकारी नल अलग-अलग स्थानों पर रीबोर कराकर लगवाए गए जहाँ दूसरे पक्ष जोगेन्द्र सिंह उर्फ विशेष सिंह का आरोप है कि एक नल सक्सेना परिवार समाधि के पास स्थित था जिसे उखाड़कर सर्फ़राज ने अपने मकान के सामने लगवा दिया और समाधि के पास नए नल को लगवा दिया जहाँ पानी के निकाश हेतु पुराना पाइप डालने पर बीडीसी मेम्बर सीमा कुमारी पत्नी विशेष सिंह भाजपा बूथ अध्यक्ष द्वारा विरोध करते हुए नया पाइप डालने की बात कही गई जिस पर प्रधान पक्ष ने कहा कि नए पाइप का बजट नहीं है इस लिए पुराना पाइप ही डालेंगे इसी बात पर कहासुनी व नोक झोंक होने लगी किन्तु बीडीसी मेम्बर का आरोप है कि सर्फ़राज आदि लोग गाली गलौच करते हुए उनकी दुकान व घर में आ गए जहाँ सर्फ़राज आदि ने महिला मेम्बर से अभद्रता कर हाथापाई की जिसमें महिला की साड़ी साड़ी फट गई ।घटना की सूचना लेकर पीड़ित परिवार थाना पुलिस के पास पहुँचा जहाँ आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई न्याय न मिलने पर परिवार समेत ग्राम प्रधान के घर के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी है।वहीं एक पक्ष सर्फ़राज का कहना है कि नल के विबाद को लेकर केवल कहासुनी हुई है किसी प्रकार का विबाद उतपन्न नहीं हुआ है और न ही हिन्दू- मुस्लिम बाली बात नहीं है।मामले की सूचना पर एडीएम, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल,सीओ फरीदपुर एसके,राय तथा थाना पुलिस बल समेत आलाधिकारियों ने आनन-फ़ानन में पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular