HomeMost Popular#पानी पुरी/गुपचुप/गोलगप्पे खाने वाले हो जाएं सावधान#

#पानी पुरी/गुपचुप/गोलगप्पे खाने वाले हो जाएं सावधान#

*मंडला से बडी खबर*

*पानी पुरी खाने वाले हो जाएं सावधान*

 

मंडला– मोहगांव ब्लाक के सिंगारपुर में सप्ताहिक बाजार में फेरी वालो की दूषित फुल्की खाने से आस पास के गांवों के सैकड़ों लोग हुए फूड पोइजिनिंग के शिकार सभी को उलटी दस्त के लगने लगे,

 

 

उक्त जानकारी निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले को लगने पर उन्होंने त्वरित मरीजो की परिवहन एवं उपचार की व्यवस्था कर मरीजो को नजदीकी मोहगांव अस्पताल में भिजवाया तथा 80-90 गम्भीर मरीज को जिला अस्पताल मण्डला में भेजने की व्यवस्था कर स्वयं भी मरीजो के साथ हॉस्पिटल में रहकर मरीजो की हौसला अफजाई कर उन्हें सम्बल प्रदान किया। साथ ही विधायक ने मण्डला chmo एवं कलेक्टर से मरीजो का उचित उपचार एवं देखरेख करने हेतु चर्चा की, शुक्र है त्वरित उपचार हो जाने से मरीजो की हालत अब खतरे से बाहर है। आखिर कब जागेंगे जिला खाद्य अधिकारी और उनकी टीम जो कुंभकर्णी निद्रा में सोये हैं ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular