HomeMost Popularपाली अभिवक्ता मण्डल ने अभिवक्ता हंसराज मामले में दोषियों को सजा की...

पाली अभिवक्ता मण्डल ने अभिवक्ता हंसराज मामले में दोषियों को सजा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

पाली अभिवक्ता मण्डल ने अभिवक्ता हंसराज मामले में दोषियों को सजा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

आज समस्त न्यायिक कार्यो का किया बहिष्कार

पाली

जिला मुख्यालय पर वकील मण्डल ने अभिवक्ता हंसराज मामले में आज जिला कलेक्टर के मार्फ़त राज्य सरकार के नाम सोपा ज्ञापन।

ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ता स्व. हंसराज मावलीया के राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आकस्मिक दुखद निधन से जिला बार एशोसिएशन, पाली बेहद दुखी एवं शौक संतप्त है

एवं इस घटना की घोर निन्दा करती है एवं साथ ही राज्य सरकार से मांग करती है कि इस घटना के जिम्मेदार एस. डी. एम. खण्डेला राकेश कुमार एस.एच.ओ घासीराम मीणा एवं अन्य सभी दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये

वकील मण्डल ने सरकार से माग कि उनके परिवारजन को आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलवायी जावें।

अधिवक्ता स्व. हंसराज मावलीया के हुई मृत्यु पर जिला बार एशोसिएशन, पाली इस दुख की घड़ी में उसके परिवार के साथ है।

अधिवक्ता हंसराज भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गये उनके बलिदान हम व्यर्थ नही जाने दे सकते है एवं जिला बार एशोसिएशन, माली आज दिनांक 10.06.2022 को सम्पूर्ण न्यायिक एवं राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया।

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा एक रीट पीडीसन में पारित निर्देशों के क्रम में निवेदन है कि अब समय आ गया है कि राजस्व मुकदमों की सुनवाई हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से भिन्न स्वतंत्र ए.सी.एम. कोर्ट कायम कर पी.ओ. के रूप में जुडिसियल जज को नियुक्त किया जावे।

जिले भर से आये सेकड़ो अभिवक्ता मण्डल ने दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर यह ज्ञापन जिला कलेक्टर नमित मेहता को सोपा।

बाईट
अध्यक्ष
अभिवक्ता पाली

पाली ब्युरो सुरेश पंवार
7340273585

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular