पाली में महेश नवमी पर शहर में गाजे बाजे के साथ निकाली भगवान महेश की शोभायात्रा
जिलेभर समिलित हुए सेकड़ो शहरवासी।
पाली।
जिला मुख्यालय पर महेश नवमी को लेकर बुधवार सुबह माहेश्वरी समाज की ओर से गाजे-बाजे के साथ भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा सुबह नाडी मोहल्ला स्थित समाज भवन से रवाना हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राम नगर स्थित महेश वाटिका पहुंच विसर्जित हुई।
रास्ते में कई जगह शहरवासियों द्वारा भगवान महेश की शोभायात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में शामिल भगवान महेश की झांकी का रथ युवा अपने हाथों में खींचते हुए चल रहे थे जोश से लबरेज समाज के युवा पूरे रास्ते से नृत्य करते हुए आगे चल रहे थे
शोभायात्रा में शामिल हुआ नन्हे बच्चों का बैंड शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहा था और मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा
भगवान महेश के जयकारों के साथ यह शोभायात्रा शहर के हर क्षेत्र से हो भगवान के जयकारे गाजे बाजे के साथ गुजरी
पाली ब्यूरो सुरेशपंवार
7340273585
=
