HomeMost Popularपिता और पुत्री को अज्ञात वाहन ने जबर्दस्त मारी टक्कर।

पिता और पुत्री को अज्ञात वाहन ने जबर्दस्त मारी टक्कर।

पिता और पुत्री को अज्ञात वाहन ने जबर्दस्त मारी टक्कर।

किरनापुर :-थाना किरनापुर के अंर्तगत लगभग एक किलोमटर दूर स्थित सिंगड़ी नाला के करीब बड़गांव सड़क किनारे जबरदस्त टक्कर मारी।जो छोटेलाल पिता रतनलाल ठाकरे उम्र 55 साल पुत्री दुर्गा पिता छोटेलाल ठाकरे जाति गोवारा उम्र 17साल निवासी कोस्ते, के है।
आपको बता दे कि प्राप्त मिली जानकारी अनुसार कल दिनांक 28 अप्रैल दिन गुरूवार को पिता और पुत्री अपनी मोटर साइकिल हीरो होंडा क्रमांक एम एच 32 एम1879 से नेवारा हीरा लाल ठाकरे के घर सादी कार्यक्रम समारोह में गया था। जब सादी समारोह होने के बाद वापसी अपने घर कोसते की ओर आ रहें थे , वही पिता मोटर साइकिल चला रहे थे और बेटी पीछे बैठी थी। जोकि किरनापुर से बालाघाट की हाईवे रोड से घर जा रहे थे कि रात्रि करीबन 11 बजे की घटना प्राप्त हो रहीं हैं।जोकि मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्री पेट्रोल पंप के करीब सिंगड़ी नाला के आगे बड़गांव सड़क पहूचे ही थे कि अचानक रजेगावं की ओर से तेज रफ़्तार से अज्ञात फोर व्हीलर लापरवाहीं पूर्वक चलाते हुए आ रहे थे, वही मोटर साइकिल को खतरनाक ठोस मार दिया गया, जिसके कारण धरती ओर नीचे गीर गए। जो गिरने से चेहरे मे, मस्तक, ओट और बाए पैर के घुटने को लेकर पीड़ली से चोट लग कर खून निकला है एवं पैर की हड्डी टूट गई, और पुत्री कि बाए तरफ सिर, मस्तक, आंख, बाए पैर पिडली, नाक मे चोट लगने से खून निकला। जिसे पुलिस को जानकारी अनुसार छोटेलाल पिता रतनलाल ठाकरे एवम उनकी पुत्री दुर्गा ठाकरे ग्राम कोस्ते दोनो व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग किरनापुर मे 100 डायल मदद से लाया गया है। अत प्रकरण की उचित कार्रवाई करते हुए मामला को पंजीबद्ध अपराध धारा 279,337 भा द वी184 मोटर साइकिल एक्ट पाए जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है

जेबीटी आवाज टीवी के लिए किरणापुर से मंजीत भिमटे की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular