पिपरवाह के समीप खेत में सुबह के वक्त मिला नवजात शिशु
*रिपोर्ट सन्दीप तिवारी पन्ना मध्यप्रदेश*
कलयुगी मां बच्चे को जन्म देने के बाद खेत में फेक करके हुई रफूचक्कर
अज्ञात बच्चे को बिलखते हुए देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी बच्चे को जिला अस्पताल किया गया रिफर
अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपरवाह ग्राम के समीप खेत में किसी अज्ञात महिला द्वारा जिंदा बच्चे को छोड़ दिया गया जब सुबह ग्राम के लोगों द्वारा बच्चे की रोने की आवाज सुनकर के लोग चकित रह गए और सोचने लगे कि यह किस की रोने की आवाज है जब लोगों ने पास में जा करके देखा तो एक नवजात छोटा सा बच्चा खेत में जिंदा पड़ा देखा ग्राम के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बच्चे को अमानगंज अस्पताल पहुंचाया उसके बाद बच्चे को तुरंत पन्ना अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां पर बच्चे का उपचार जारी है