पीएम आवास से तीन दिन मे हटाओ शराब दुकान नही तो होगी कार्यवाही
बालाघाट/परसवाङा- परसवाङा के बिजाटोला मे खेल मैदान मे हो रहे अतिक्रमण व पीएम आवास मे शराब दुकान संचालित करने के मामले पर हरकत मे आते हुये पीएम आवास के हितग्राही को ग्राम पंचायत की तरफ से नोटिस थमाया गया है !
मामला परसवाङा के बिजाटोला के खेल मैदान परिसर के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाये जाने और पीएम आवास का दुरूपयोग कर चलाये जा रहे शराब दुकान पर ग्रामीण जनो की परसवाङा तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत के बाद हरकत मे आते हुये
जनपद पंचायत परसवाङा के कर्मचारी व ग्राम पंचायत सचिव योगेश हिर्वाने सहित कर्मचारियों का एक दल बिजाटोला पीएम आवास के हितग्राही के घर पहुचा ! इस दौरान पीएम आवास के हितग्राही को समझाईश दी गई !
तथा शराब के दुकान का संचालन को रोके जाने कहा गया ! इस दौरान कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी गई की शासन द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ निवास करने के लिए दिया गया है ना की शराब के दुकान का संचालन करने ! कर्मचारियों के दल द्वारा हितग्राही को नोटिस देते हुये कहा गया कि 3 दिवस के भीतर पीएम आवास से शराब दुकान को हटा लेवे !
इस मामले पर ग्राम पंचायत परसवाङा के सचिव योगेश हिर्वाने का कहना है कि शासन द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ हितग्राहीयो को निवास के लिये दिया जाता, यदि किसी हितग्राही के द्वारा उसका दुरूपयोग किया जाता है तो उससे वसूली भी की जानी चाहिये !
इनका कहना-
मामले पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयदेव शर्मा का कहना है कि स्थानीय मीडिया के संज्ञान मे लाने पर उन्हे जानकारी हुई है बीपीएम और पीएमएवाय के द्वारा जांच करवाते है उसके पश्चात आपको जानकारी दी जायेगी !
ग्राम पंचायत परसवाङा सचिव योगेश हिर्वाने का कहना है कि ग्राम पंचायत को जनपद से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है कि पीएम आवास मे जाकर प्रतिवेदन तैयार किया जाये कि किस प्रकार से पीएम आवास मे शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है, और उसका प्रतिवेदन जनपद पंचायत को प्रस्तुत किया जाये ! आगे की कार्यवाही जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी और तहसीलदार परसवाङा द्वारा किया जायेगा !
परसवाड़ा से राकेश मिश्रा की रिपोर्ट