HomeMost Popularपीएम जनमन योजना अंतर्गत 11 परिवारो को करवाया गया गृह प्रवेश**लालबर्रा-*

पीएम जनमन योजना अंतर्गत 11 परिवारो को करवाया गया गृह प्रवेश**लालबर्रा-*

*पीएम जनमन योजना अंतर्गत 11 परिवारो को करवाया गया गृह प्रवेश*
जनप्रतिनिधियो के हस्ते सौपी गई चाबी

*लालबर्रा-* देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर को प्रदेश भर के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) योजना के तहत बने घरों में प्रवेश दिलवाया गया, इसी कड़ी में बालाघाट जिले की लालबर्रा जनपद अंतर्गत विभिन्न पंचायतो में अतिथियों के हस्ते हितग्राहीयों को चाबी सौप गृह प्रवेश करवाया गया।
उल्लेखनीय हो कि लालबर्रा जनपद अंतर्गत कुल 25 आवास भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाभियान (पीएमजनमन) के अंतर्गत अतिपिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया एवं सहरिया) के लिए स्वीकृत किए गये थे, जिनमें ग्राम पंचायत बकोड़ा में 3 परिवार, लेंडेझरी मेें 4, नेवरगाँव ला. मे 4 एवं ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला. मे 16 परिवारों शामिल है, जिनमें से मात्र लेंडेझरी मे 03 एवं टेकाड़ी ला. मे 11 परिवार द्वारा आवास पूर्ण किया जा चुका है। जिन्हे शासन निर्देशानुसार 17 सितम्बर को अतिथियों की मौजुदगी में गृहप्रवेश दिवाया गया।
यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला. अंतर्गत ग्राम चिखलाबर्डी मे बैगा परिवारों को योजना के तहत निर्मित 11 आवासो पर प्रवेश करवाया गया। यह कार्यकम उधोग एवं सहकारिता समिति सभापति झामसिंह नागेश्वर, जैव विविधता समिति सभापति डुलेन्द्र ’मुन्ना’ ठाकरे, जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र पालीवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्दरसिंह मण्डलोई, जनपद सदस्य श्रीमती गजवन उईके, टेकाड़ी सरपंच श्रीमती पारबती गाढ़ेश्वर, विकासखंड समन्वयक (पीएमएवाईजी) गौरीशंकर राहंगडाले, पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपाल राव निकुरे, उपयंत्री अनुराग यादनिक, सचिव भीमराव डोंगरे, रोजगार सहायक राधेश्याम गाढ़ेश्वर सहित अन्य की उपस्थिति में सभी बैगा परिवारों को जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश एवं नव निर्मित आवास की प्रतिकात्मक रूप से आवास की चाबी सौंपी गयी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular