पीथमपुर की हिन्दू वाहिनी ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
जन्मभूमि टाईम्स/विजय गिरवाल
पीथमपुर: औद्योगिक नगरी पीथमपुर क्षेत्र के थाना सेक्टर एक में हिंदू युवा वाहिनी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपकर सागौर क्षेत्र में ‘लैंड जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ तथा आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में फारुख मिरदा उर्फ फारुख खान पर संगठित रूप से इन गतिविधियों को संचालित करने का आरोप लगाया गया है।
ज्ञापन के अनुसार, फारुख खान के खिलाफ धार जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर 1992 के दंगों का मास्टरमाइंड होने, आगजनी, अवैध वसूली और शोषण जैसे गंभीर आरोप हैं। हाल ही में उसे चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
हिंदू युवा वाहिनी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि फारुख खान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उसकी अवैध संपत्ति की भी जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाए। संगठन का मानना है कि यह समस्या सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही है। ज्ञापन की प्रतिलिपि शासन को भोपाल में भी सौंपी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री से इस मामले में निर्णयाक कदम उठाने की उम्मीद जताई है,
