HomeMost Popularपीथमपुर के धन्नड़ खुर्द में ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए |...

पीथमपुर के धन्नड़ खुर्द में ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए | नगर पालिका और SPC ग्रुप की सामाजिक पहल

पीथमपुर के धन्नड़ खुर्द में ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए | नगर पालिका और SPC ग्रुप की सामाजिक पहल

पीथमपुर के धन्नड़ खुर्द क्षेत्र में नगर पालिका और एसपीसी ग्रुप के सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए। जानिए पूरी जानकारी।

मुख्य समाचार:

औद्योगिक नगरी पीथमपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर पालिका एवं SPC ग्रुप ने मिलकर समाज सेवा का सराहनीय कदम उठाया है। धन्नड़ खुर्द क्षेत्र में विभिन्न मुख्य चौराहों पर ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए हैं, जिससे राहगीरों और आम नागरिकों को गर्मी में राहत मिल सके।

यह पहल नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल और नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के निर्देशन में, झोन प्रभारी शिवराम मुजाल्दे की सहमति से, तथा एसपीसी नेशनल मैनपावर सप्लायर के मैनेजिंग डायरेक्टर सद्दाम पटेल के सहयोग से की गई।

जहां-जहां प्याऊ लगाए गए:

▪︎ पॉवर हाऊस चौराहा

▪︎ कपिला चौराहा

▪︎ फोर्स टंकी चौराहा

▪︎ चिराखान रोड

▪︎ अन्य सार्वजनिक स्थान

नगर पालिका अधिकारी का बयान:

नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाना है। नगर पालिका क्षेत्र के सभी 31 वार्डों में इस प्रकार के प्याऊ लगाए जाएंगे, जिससे गर्मी में किसी को भी पानी की समस्या न हो।”

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख व्यक्ति:

● शिवराम मुजाल्दे – झोन प्रभारी

● सद्दाम पटेल – मैनेजिंग डायरेक्टर, SPC ग्रुप

● बृजेश पटेल

● राजा विश्वकर्मा

● कासमीन पटेल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular