धार/पीथमपुर चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में हुईं ये नियुक्तिया औद्योगिक नगरी पीथमपुर के कमल चौधरी को असंगठित कामगार कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की अनुमति व असंगठित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदित राज के अनुमोदन के बाद आज कमल चौधरी को असंगठित कामगार कांग्रेस का धार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
कमल चौधरी तीन बार वार्ड 25 सागौर से पार्षद भी रह चुके हैं। मजदूरों के लिए कमल लगातार लड़ाई लड़ते रहे हैं। कमल चौधरी ने खुद को मिली जिम्मेदारी के लिए हाईकमान का धन्यवाद देकर, भरोसा दिलाया की संगठन द्वारा जो भरोसा मुझ पर किया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा। के सी सी ने मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित शहर धार कांग्रेस ने के सी सी जिलाअध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है.धार जिला अध्यक्ष का नाम सोमवार को जारी कर दिया गया है. यह नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई हैं जब इसी साल विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर केसीसी धार जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.