पीथमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 10 लाख मादक पदार्थ जप्त
दस लाख का मादक पदार्थ जप्त पीथमपुर/ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस द्वारा एक हफ्ते में मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वालो पर दूसरी बड़ी कार्यवाही की है
थाना प्रभारी संतोष दूधी ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवेध मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 26-10-23 को टाटा चोराहा पीथमपुर से मादक पदार्थों के विक्रेता संदेही किशोर पिता गंगाराम गोस्वामी उम्र 53 वर्ष नि. बडी धन्नड काकड थाना बेटमा जिला इंदोर को पकड़कर संदेही की तलाशी ली गई। संदेही किशोर गोस्वामी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ हिरोईन मात्रा 100 ग्राम जिसकी बाजार में किमत लगभग दस लाख रुपये बरामद कर आरोपी को गिरफ़्तार किया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट का कायम किया गया।आरोपी से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ हिरोईन की प्राप्ती के स्त्रोतो के बारे में जानकारी करते महु से लाना बताया आरोपी से पुछताछ की जा रही है।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोष दुधी उप निरी ओमप्रकाश बडोनिया, सउनि के के परिहार, सउनि रविन्द्र चौधरी, प्र. आर. महेश यादव, प्र. आर. सुरज तिवारी का योगदान रहा।