पीथमपुर पुलिस ने ढाबों,होटलों पर कार्यवाही करते हुवे शराब पकड़ी
पीथमपुर औद्योगिक नगरी में आगामी विधानसभा चुनाव और आचार संहिता के तहत औद्योगिक नगरी पीथमपुर और मुंबई-आगरा फोर लेन मार्ग स्थित ढाबों और होटलों पर बीती रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा, तीनों थाना प्रभारीयों के सहित पीथमपुर के सभी होटल और ढाबों पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे। इस दौरान कई होटल और ढाबों से अवैध शराब भी जब्त की गई। वहीं होटल और ढाबों संचालक को गिरफ्तार कर थाने भेजा और कुछ को समझाइश देकर छोड़ा गया मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र अवैध शराब बिक्रो की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। कई होटल और ढाबों से अवैध शराब पीते और बेचते हुए पकड़ी है। सभी आरोपियों को थाने भेजा है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l