पीथमपुर में बलाई समाज की भव्य रैली और सभा का आयोजन, पद्मश्री भैरोसिंह चौहान की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न
पीथमपुर (धार) – बलाई समाज द्वारा पीथमपुर में एक भव्य रैली और जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नीले ध्वज के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली बलाई मोहल्ले से प्रारंभ होकर पटेल मोहल्ला, आजाद चौराहा, C.C. पावर चौराहा होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कांचन श्री गार्डन में समाप्त हुई।
रैली का नेतृत्व मोनिका सोलंकी, आनंद करोले, और लोकेश मालवीय जी ने किया। सभा में देशभर से आए बलाई समाज के प्रमुख समाजसेवियों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
प्रमुख अतिथि और वक्ता:
पद्मश्री सम्मानित कबीर वाणी गायक भैरोसिंह चौहान साहब
अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय जी
डॉ सोलंकी साहब, शांतीलाल धोने जी, हरिराम चौहान, पूर्व प्राचार्य सिंग साहब
दलपत सिंह भोसले, मनीष सोलंकी (देवास), पवन वर्मा, संजीव भार्गव, ललित पांडे, डॉ लखन गांगले, रघु बलाई आदि।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर जी एवं संत कबीर दास महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। सभी वक्ताओं ने संविधानिक अधिकारों, शिक्षा को बढ़ावा देने और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक मुद्दों पर बल दिया।
कबीर वाणी भजन और स्नेह भोज:
कार्यक्रम के बाद चेतना कबीर मंच, डॉ रामलाल मेवाड़ा और गोविंद मेवाड़ा की टीम द्वारा कबीर वाणी भजन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। लगभग 2500 लोगों ने स्नेह भोजन का लाभ उठाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद करोले ने की, संचालन डॉ. हेमंत कुमार हीरोले द्वारा किया गया और आभार मोनिका सोलंकी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर बड़वानी, खरगोन, महेश्वर, धार, देवास, कुक्षी आदि क्षेत्रों से समाजसेवी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन एक ऐतिहासिक सामाजिक मिलन के रूप में स्थापित हुआ।