भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सांसदी क्षेत्र में पुरुष आयोग की मांग को लेकर महा आन्दोलन
हुआ
ये आन्दोलन आवाज़ फाउन्डेशन ट्रस्ट के बैनर तले कराया गया
जहाँ अलग अलग जगह से पीड़ित पुरुष शामिल हुए और पुरुष आयोग की मांग करने वाली संस्था फाउन्डेशन ट्रस्ट ngo से संस्थापक अक्षय धवन , महा सचिव ज़राफत खान, संयुक्त सचिव ज़हूर खान , जिला अध्यक्ष नदीम सैफी पिलखवा
संस्था पौरुष इंदौर के अध्यक्ष अशोक दशोरा जी, मुकेश जोशी, संजय त्रिपाठी , सामान नागरिक सहिंता वाराणसी से अतुल केसरी टीम पुरुष आयोग बिहार व कई संस्थाएं शामिल हुई
अशोक दशौरा जी ज़राफत खान व अक्षय धवन ने बताया की महिलाओं के लिये लगभग 50 से भी ज्यादा कानून हैं व आयोग हैं लेकिन पुरुषो के लिये ना तो कोई कानून है और ना ही कोई आयोग
महिलायें अपने कानूनों का दुरूपयोग करके पुरुषों को झूठे मुकदमों में फसा देती हैं जिससे उसकी व उसके परिवार वालों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है
हर साल लगभग 1 लाख पुरुष आत्महत्या करता है झूठे मुकदमों से प्रताड़ित होकर
महिलायें दहेज प्रताड़ना , घरेलु हिंसा, गुजारा भत्ता , छेड़ छाड़ , बलात्कार व अन्य कानूनों का दुरूपयोग करके पुरुषों को प्रताड़ित करती हैं जबकि दहेज प्रताड़ना का मुकदमा 98% झूठा दर्ज होता है, घरेलू हिंसा का मुकदमा 85% झूठा दर्ज होता है, बलात्कार का मुकदमा 75% झूठा होता है
इसके पश्चात भी पुरुषों की कोई सुनवाई नहीं होती
रिपोर्ट- जराफत खान