पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर लाखों रूपए के घरेलू सामान की तोड़फोड़ करने का आरोप
व्यूरो रिपोर्ट बबलूसागर
—————–बदायूं। जनपद बदायूं के थाना क्षेत्र वजीरगंज से एक मामला प्रकाश में आया है जहां के एक दलित समुदाय के पीड़ित दौलतराम का आरोप है कि बगरैन चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राधे रमन ने थाना वजीरगंज में दर्ज एक मुकदमे में नामजद उनके बेटे मंजीत को मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर एक लाख रूपये की मांग की थी जो वह पूरी नहीं कर पाया था तभी से हेड कांस्टेबल राधे राधे उनको देख लेने की धमकी दे रहे थे
बीते तीन अक्टूबर को थानाध्यक्ष वजीरगंज उनके गांव गरगईया गौंटिया पंहुचे थे आरोप है कि उनके जाने के बाद बगरैन चौकी के चार पुलिसकर्मी रात्रि करीब आठ बजकर तीस मिनट के आसपास विना किसी उच्चाधिकारी के आदेश के उनके घर में घुस गये और घर में रखा लाखों का घरेलू सामान तोड़ दिया
पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा उनके घर के साथ दो और नामजद लोगों के घर में भी घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा तोड़फोड़ की गई पीड़ित का आरोप है बिना किसी उच्चाधिकारी के आदेश के पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की जिससे उनका पूरा घर डरा सहमा हुआ पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदांयू को प्रार्थना पत्र देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है
पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर लाखों रूपए के घरेलू सामान की तोड़फोड़ करने का आरोप
RELATED ARTICLES